वित्त मंत्रालय द्वारा एक नया कॉम्पटीशन सुरु किया गया जिसमें लोगो अपने सुझाव या डिज़ाइन सरकार को दे सकते है, इसके लिए सरकार उन्हें 15 लाख तक का इनाम देगी,
अगर आप DFI का नाम टैगलाइन सुझाना चाहते है तो अभी आप को mygov.in पर जा कर कॉम्पटीशन में भाग लेना होगा, ये कॉम्पटीशन ज्यादा समय के लिए नही है,
DIF में आपको भाग लेने की आखरी तारीख 15 अगस्त 2021 रखी गई हैं, 15 अगस्त के बाद ही सरकार विनर्स की घोषणा करेगी,
इसमे विनर्स की कटैगरी अगल - अलग चुनी जाएगी, हर कटेगरी में तीन तीन विनर होंगे।
इसमे हर कटेगरी में 5 लाख का इनाम पहले नंबर आने पर और 3 लाख दूसरे नम्बर आने पर 2 लाख तीसरे नंबर आने पर दिया जाएगा,
अगर आप DIF में भाग लेने जा रहे है तो पहले आप ये जरूर जान ले DIF काम क्या करती है, देश मे प्रोजेक्ट को अलग से फंडिंग करने के लिए DIF बनाने की तैयारी की है सरकार ने, आज आपको पता ही है मोदी सरकार आने के बाद देश मे लगातार कनेक्टिविटी को अच्छा बनाने में ध्यान दे रही है,
मोदी सरकार ने देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को अच्छा बनाने के लिए NIP की तैयारी की है, सरकार इस प्रोजेक्ट पर काम से कम 111 लाख करोड़ का निवेश करने का प्लान ले कर चल रही है,